सेमल के फूल
सेमल के फूल खिले हैं आजकल मेरे शहर में,
कहीं लाल तो कहीं संतरी,
सेमल के फूल बिखरे हैं आजकल मेरे शहर में.
सुहाने मौसम में, सुरमई आसमान के नीचे,
सेमल के फूल महके हैं आजकल मेरे शहर में.
कहीं फुटपाथ तो कहीं बस स्टॉप पर,
सेमल के फूल बिछे बिछे से हैं आजकल मेरे शहर में.
बसंत में बासंती हवा में,
सेमल के फूल झूमे हैं आजकल मेरे शहर में.
भागते दौड़ते लोगों के पैरों तले,
सेमल के फूल कुचले हैं आजकल मेरे शहर में.
तकलीफ हो तो भी मुस्काइये क्योंकि.
सेमल के फूल मुस्काए है आजकल मेरे शहर में.
No comments:
Post a Comment