यारों
परिस्थितियों के साथ मुझे ढलना नही आता यारों,
समय के साथ मुझे चलना नहीं आता यारों।
वो और हैं जो बदल जाते हैं वक़्त पड़ने पर,
ज़रूरत में दोस्तों से मुझे, नज़र बदलना, नहीं आता यारों।।
मन आईने सा साफ है मेरा, इस पर मैल न चढ़ने दिया है,
मुसीबत में किसी को देखकर, पीठ फेरना नही आता यारों।।
#parul
परिस्थितियों के साथ मुझे ढलना नही आता यारों,
समय के साथ मुझे चलना नहीं आता यारों।
वो और हैं जो बदल जाते हैं वक़्त पड़ने पर,
ज़रूरत में दोस्तों से मुझे, नज़र बदलना, नहीं आता यारों।।
मन आईने सा साफ है मेरा, इस पर मैल न चढ़ने दिया है,
मुसीबत में किसी को देखकर, पीठ फेरना नही आता यारों।।
#parul
No comments:
Post a Comment