Sunday, December 24, 2017

जाने तुममे क्या बात है

जाने तुममें क्या बात है
बात बात पर याद आते हो,
जाने तुममें क्या बात है।
मन में बसते जाते हो,
जाने तुममें क्या बात है।।

मेरे शब्दों में बुन जाते हो,
जाने तुममें क्या बात है।।
मेरी बातों में छा जाते हो,
जाने तुममें क्या बात है।।

मेरी आँखों में दिख जाते हो,
जाने तुममें क्या बात है।
मेरे गीत तुम बन जाते हो,
जाने तुममें क्या बात है।।
#parul

मेरी साँसों को महकाते हो,
जाने तुममें क्या बात है।
मैं मैं नहीं तुम बन जाते हो,
जाने तुममें क्या बात है।।
#parul

No comments:

Post a Comment