क्या जानूं
क्या जानूं तुम कौन हो मेरे,
मन में जगह बनाते हो।
क्या जानूं तुम कौन हो मेरे,
मुझमें बसते जाते हो।
क्या जानूं तुम कौन हो मेरे,
कैसा रिश्ता बनाया है,
क्या जानूं तुम कौन हो मेरे,
सब कुछ तुममे पाया है।
क्या जानूं तुम कौन हो मेरे,
सपनो में तुम आते हो,
क्या जानूं तुम कौन हो मेरे,
आधी रात जागते हो।
क्या जानूं तुम कौन हो मेरे,
धड़कन में बस जाते हो।
क्या जानूं तुम कौन हो मेरे,
सासें महका जाते हो।
नहीं जानती कौन हो मेरे,
इतना तो बतला दो तुम।
कौन सा बंधन जुड़ा है तुमसे,
इतना तो समझा दो तुम।
पारुल
No comments:
Post a Comment