पर हार कभी न मानूँगी
चाहे लाख तूफान आये,
चाहे विश्वास डगमगाए,
सच की डोर थामुंगी,
पर हार कभी न मानूँगी।
लोग आते हैं जीवन में,
कुछ दुख भी दे जाते हैं,
दुखों को हंस कर झेलूंगी,
पर हार कभी न मानूँगी।
ये समय बड़ा बलवान है,
इसके हाथों में ही प्राण है,
समय के सितम सह जाऊंगी,
पर हार कभी न मानूँगी।
माना कि अटल सत्य है मृत्यु,
जब आएगी तो ले जाएगी,
उससे भी नज़रें मिलाऊंगी,
पर हार कभी न मानूँगी।
#parul
चाहे लाख तूफान आये,
चाहे विश्वास डगमगाए,
सच की डोर थामुंगी,
पर हार कभी न मानूँगी।
लोग आते हैं जीवन में,
कुछ दुख भी दे जाते हैं,
दुखों को हंस कर झेलूंगी,
पर हार कभी न मानूँगी।
ये समय बड़ा बलवान है,
इसके हाथों में ही प्राण है,
समय के सितम सह जाऊंगी,
पर हार कभी न मानूँगी।
माना कि अटल सत्य है मृत्यु,
जब आएगी तो ले जाएगी,
उससे भी नज़रें मिलाऊंगी,
पर हार कभी न मानूँगी।
#parul
No comments:
Post a Comment