Saturday, December 8, 2012

आज आसमान का रंग कितना गहरा है,
उस पर बादलों का जो पहरा है.
चाँद लम्हों में बरस कर हट जायेंगे ये बादल,
देखो आसमां भी तो यही कह रहा है.
पारुल 

No comments:

Post a Comment